Mahilaon ko milenge har mahine 2250 rupay, jane kaise?

look inside

(Vidhwa Pension Yojana 2022)

look inside

kya hai (Vidhwa Pension Yojana 2022)

look inside

सरकार आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं की मदद करती है जिसके तहत वह अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकती हैं. विधवा पेंशन स्कीम के तहत महिलाओं को हर महीने पेंशन की अमाउंट दी जाती है.

किसको मिलेगा फायदा?

look inside

इस स्कीम का फायदा सिर्फ वही महिलाएं ले सकती हैं जो गरीबी रेखा के नीचे आती हैं. इसके अलावा अगर आवेदन महिला सरकार की किसी अन्य पेंशन योजना का फायदा ले रही है तो वह इसका लाभ नहीं ले सकती है.

eligibility

look inside

आवेदक महिला की उम्र 18 से 60 साल के बीच में होनी चाहिए.

Haryana Vidhwa Pension Yojana

look inside

हरियाणा सरकार ₹2250 प्रतिमाह पेंशन देती है. इस सुविधा का फायदा सिर्फ वहीं महिला ले सकती है, जिसकी सालाना इनकम 200000 रुपये होनी चाहिए.

Uttar Pradesh Vidhwa Pension Yojana

look inside

उत्तर प्रदेश सरकार इस स्कीम के तहत महिलाओं को 300 रुपये प्रतिमाह होगी. इस स्कीम में पेंशन की राशि सीधे खाताधारकों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है.

सभी राज्यों में अलग-अलग मिलती है पेंशन

look inside

महाराष्ट्र विधवा पेंशन योजना में 900 रुपये प्रतिमाह, राजस्थान विधवा पेंशन योजना में 750 रुपये प्रतिमाह, दिल्ली विधवा पेंशन योजना में प्रति तिमाही 2500 रुपये, गुजरात विधवा पेंशन योजना के तहत 1250 रुपये प्रतिमाह, उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना के तहत 1200 रुपये प्रतिमाह

किन डॉक्युमेंट्स को होगी जरूरत

look inside

इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज की फोटो होनी चाहिए.

for more stories