यह एक डिजिटल पेमेंट का तरीका है.इस माध्यम से लाभार्थियों को जल्दी, कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस तरीके से पैसे मिलेंगे. इसके साथ ही इसमें किसी मिडिलमैन की जरूरत नहीं होगी
e-RUPI Voucher ko kisne banaya hai?
ई-रूपी डिजिटल वाउचर को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने तैयार किया है.
e-RUPI Voucher kin logo ke liye best hai?
ई-रूपी वाउचर उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है, जो नेट बैंकिंग , IMPS आदि जैसे पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं.
कैसे काम करता हैं ई-रूपी डिजिटल वाउचर?
ई-रूपी वाउचर का एक QR Code होता है जिसे स्कैन करते ही पैसे एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पहुंच जाते हैं. इसे एक प्रीपेड वाउचर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.
example
जैसे कोई व्यक्ति किसी अस्पताल में भर्ती है और सरकार उसके मोबाइल पर एक QR Code भेजेगी जिसे अस्पताल स्कैन करके अपना पेमेंट ले सकता है
important bank under the scheme
एसबीआई (SBI), एक्सिस बैंक (Axis Bank), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)