Bina internet ke UPI ya Digital payment aise karein

आजकल के समय में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm यानी कि (UPI) करने के लिए आपको इंटरनेट (Internet) कनेक्टिविटी की जरूरत होती है

कैसे करें USSD पेमेंट्स

– स्मार्टफोन पर डायल बटन खोलें और टाइप करें *99#, इसके बाद कॉल का बटन टच करना होगा.

1

– पॉपअप मेन्यू में आपको मैसेज आएगा जिसमें 7 नए ऑप्शन आएंगे और 1 नंबर पर टैप करने के जरिए सेंड मनी का ऑप्शन आ जाएगा. इस पर टैप करें.

2

– जिस व्यक्ति को पेमेंट करना है, उसका नंबर टाइप करें और सेंड मनी के ऑप्शन का चुनाव कर लें.

3

– UPI अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें और सेंड मनी पर टैप करें.

4

– जितना पैसा आप भेजना चाहते हैं उसे न्यूमेरिक में लिखें और फिर सेंड मनी कर दें.

5

पॉपअप में पेमेंट का कारण लिखना होगा कि आप पेमेंट क्यूं कर रहे हैं तो उसे लिख दें जैसे रेंट, लोन या शॉपिंग बिल आदि

6

CLICK HERE

for more