जानें पति-पत्नी को 10,000 रुपये महीने पेंशन देने वाली मोदी सरकार की पेंशन योजना के बारे में
do you know
look inside
अगर आप भी अपने रिटायरमेंट को सिक्योर रखने के लिए सुरक्षित जगह निवेश का प्लान बना रहे हैं तो सरकार की अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana)में निवेश कर सकते हैं। इसकी खास बात है कि इसमें पति व पत्नी दोनों हर महीने पैसा पा सकते हैं
क्या है अटल पेंशन योजना? (Atal Pension Yojana- APY)
look inside
No: 1
अटल पेंशन योजना सरकार द्वारा शुरू की गई एक सामाजिक सुरक्षा योजना है
No: 2
इसका लाभ भारत के सभी नागरिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद दिया जाता है
No: 3
यह राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) के ढांचे पर आधारित है।
No: 4
APY के तहत ग्राहकों को हर महीने 1000 रुपए , 2000 रुपए, 3000 रुपए, 4000 रुपए और 5000 रुपए लेने का विकल्प होता है।
No: 5
अगर आप इसमें रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आपके पास सेविंग्स अकाउंट, आधार नंबर और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।