Aim: इस आर्टिकल को लिखने का लक्ष है आप को बताना के Bitcoin kya hai? Free bitcoin kaise kamaye 2022 me.
आप सब को मेरी तरफ से Happy New year 2022. साल 2021 गुज़र चुक्का है जो के cryptocurrency मार्किट के लिए गोल्डन time zone माना जा रहा है। बोहोत सारे लोगो ने इस साल crypto currency में investment किया है।
आप तो जानते ही होंगे cryptocurrency kya hai या bitcoin kya hai aur is me invest kaise karein अगर नहीं तो निचे दिए गए पोस्ट ज़रूर पढ़े।
Bitcoin kya hai? | What is Bitcoin in the Cryptocurrency world? in Hindi
इन article को पढ़ने के बाद आपको क्रिप्टोकोर्रेंसी के बारे में अछि खासी इनफार्मेशन मिल चुकी होगी।
आज के समय में Bitcoin सबसे महंगी डिजिटल करंसी है और Investors इसे बड़ी दिलचस्पी से खरीद रहे हैं। इसी लिए bitcoin पूरी दुनिया में no 1 पर है।
कुछ साल पहले बिटकॉइन का प्राइस बोहोत ही कम था लेकिन वक्त के साथ ये बढ़ता ही जा रहा है। तो चलिए मै आप को बताती हु के आप bitcoin ko free me kaise earn kar sakte hai.
Bitcoin क्या है?
क्या आप Bitcoin के बारे में जानते है? मेरे ख्याल मे आप ने ये नाम तो ज़रूर सुना होगा लेकिन detail मे पता नहीं होगा तो चलिए मै आपको बतादू Bitcoin ये cryptocurrency का एक type है।
ये digitally store की जाती है। Physically इसका कोई वजूद नहीं मतलब इसे ना तो हम देख सकते हैं और ना ही छू सकते हैं इसे हम digital wallet में स्टोर करके रख सकते हैं।
अब सवाल ये आता है के ऐसी अजीब वो गरीब करेंसी किस ने और कब बनाई? तो इसका जवाब है Satoshi Nakamoto ने ३ जनवरी २००1 को बिटकॉइन का अविष्कार किया।
इस से पहले ऐसी कोई चीज़ एक्सिस्ट नहीं करती थी। इस के बाद से अब तक काफी सारे cryptocoin हो गए है लेकिन सब से ज़्यादा चलन Bitcoin का ही है।
अगर हमें कोई International payout करना हो तो हम bitcoin के ज़रिये कर सकते है। Bitcoin की trading भी की जाती है।
अभी Jan 2022 है और अगर Bitcoin की कीमत के बारे में बात की जाए तो 1 bitcoin का price अभी 47,034.10 USD है जबकि इंडियन करेंसी में 35,01,661.10 (INR) है।
मेरी नज़र में तो ये बोहोत ज़्यादा है। अब अगर कोई मुझ जैसा गरीब इसे खरीदना चाहे और उसके पास इतने पैसे न हो तो वो Bitcoin kaise khareede?
तो अफ़सोस करने की कोई बात नहीं। ज़रूरी ये नहीं है के 1 Bitcoin ही खरीदा जाए आप बिटकॉइन को सातोशी (Satoshi) में भी खरीद सकते है।
अब आप कहोगे ये सातोशी है क्या बला ? तो ये कोई बला नहीं बल्कि सातोशी ये बिटकॉइन की सबसे छोटी unit है जिस से मिल कर 1 Bitcoin बना है। 1 बिटकॉइन में 10 करोड़ satoshi होते है। तो हम अपनी हैसियत के हिसाब से बिटकॉइन को Satoshi में खरीद सकते है।
क्या फ्री में बिटकॉइन कमाए जा सकते हैं?
अब तो आपको समझ आ गया होगा कि Bitcoin Kya Hai? इसको कैसे खरीद सकते hai? और इससे आप क्या-क्या कर सकते हैं? लेकिन कुछ मुझ जैसे talented लोगो के दिमाग़ में एक नया सवाल यह उठता है कि क्या फ्री में बिटकॉइन कमाए जा सकते हैं तो इसका जवाब है हाँ।
आगे क्या होगा यह तो अभी नहीं बताया जा सकता लेकिन इस साल 2022 में फ्री में बिटकॉइन कमाना बहुत आसान है
बिटकॉइन को फ्री में earn करने के बोहोत सरे legal ओर illegal तरीके internet पर मौजूद है लेकिन हमें इललीगल के झंझट में नहीं पड़ना है हम लीगली ही देखेंगे के website के जरिए free me bitcoin kaise kamaye ?
Overview
Type | Cryptocurrency faucet (15 minutes, 3 beds BTC BTC) |
Feature | Investment, PTC, advertise, Offerwalls, lottery multiplier game, deposit/ wallet |
Reference Commission | 2% (share), 10% (PTC and Offerwalls ), 50% (faucet) |
Payment method | Bitcoin wallet, faucet pay.io (BTC) |
Started | November 2020 |
Status | Active |
Website | Join now |
Cryptowin.io kya hai?
इंटरनेट पर बोहोत रिसर्च करने के बाद ये चीज़ मेरे हाथ लगी है जिस से के हम 2022 में फ्री में बिटकॉइन आसानी से कमा सकते है।
Cryptowin.io ये एक website है जो कि 2020 में शुरू की गई थी। ये एक बिटकॉइन faucet और एक advertizing plateform है जहां पर सिंपली Add क्लिक करके और online task को कम्पलीट करके मेंबर या user बिटकॉइन को free में कमा सकते हैं।
इसकी दूसरी एक खास बात ये है के यहाँ पर आप बहुत ही ज्यादा Cheap प्राइस में Advertisement कर सकते हैं।
Cryptowin.io बहुत ही simple और user freindly इंटरफेस है। आपको सब से पहले यहाँ पर रजिस्ट्रेशन करना होता है जिस के लिए आपको आपका username, email adress Bitcoin adress की जरूरत पड़ती है।
अगर देखा जाए तो यहां पर अभी तक 2000 K registered members है जो कि बिटकॉइन earn चुके हैं।
कौन कौन प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं
Cryptowin.io पर हर कोई अपना अकाउंट registered कर सकता है। यहाँ पर शर्त ये है की एक user सिर्फ एक ही अकाउंट बना सकता है।
एक से ज्यादा अकाउंट आप यहां पर नहीं बना सकते जिसकी खास वजा है इस प्लेटफॉर्म का refer and earn programme।
आप self refer नहीं कर सकते अगर ऐसा करते हुए कोई पाया जाए तो उसका अकाउंट Ban भी हो सकता है।
Cryptowin.io से बिटकॉइन कमाने के तरीके
तो चलिए अब हम Cryptowin.io से बिटकॉइन earn करने के तरीके देखते है।
Faucet Claim
Faucet claim सबसे सिंपल और easy method है बिटकॉइन earn करने का। इस मेथड में आपको सिर्फ एक सिंपल captcha को fill करना होता है जिस के बाद आप 1 से 4 satoshi ko earn कर सकते हैं। ये procedure आप हर 15 मिनट के बाद कर सकते है। और बिटकॉइन earn कर सकते है।
Viewing PTC Ads
दूसरा तरीका है PTC Ads को देखना जिस से आप 1 से 3 BTC Satoshi तक earn कर सकते हैं। अगर रेफेरल से से कमीशन पाना है तो आपको अगले 2 दिन तक कमसे कम 2 एड्स को देखना होगा।
Earn Interest – Revenue Sharing
यह तरीका revenue-sharing model पर आधारित है। यहां पर आपको सबसे पहले एक initial amount को इन्वेस्ट करना होगा जिस पर आपको interest मिलता है। कम से कम ी शेयर इन्वेस्ट करना होता है जो 1000 बीटीसी सतोशी के बराबर है। जिस पर आपको 0.7 % fix इंट्रेस्ट मिलता है। इसको आपको 180 दिनों तक के लिए hold करना होता है। आप जितने ज़्यादा शेयर खरीदेंगे उतना ही ज़्यादा प्रॉफिट आपको मिलेगा।
Referral Program
ये सब से बेस्ट तरीका है। यहां पर आप अपने रेफेरल से 4 तरीको से कमीशन को ले सकते हैं। Faucet – आपका रेफेरल फॉसेट से जो भी अमाउंट क्लेम करेगा उसका 50% तक आपको milega. Invest/Shares – आपका रेफेरल जितना भी इन्वेस्ट करेगा या जितने भी शेयर खरीदेगा उस पर उसको जो प्रॉफिट होगा आपको भी 2% milega. Ads Views – आपका रेफेरल जितने भी एड्स देखेगा उसका 10% आपको भी milega. Offerwall – आपका रेफेरल जितने भी Offer/Survey/Quiz कम्पलीट करेगा उसका 10% आपको मिलेगा।
Completing Offers
इस तरीके में आप vedeos देख कर , Apps download करके, Quiz कम्पलीट करके websites विजिट करके earn कर सकते है। आपको इसे use करने के लिए कम से कम 200 क्लिक चाहिए।
Raffles Lottery
इस मेथड में आप earn कर सकते है एक बोहोत ही ुनिक तारीखे से । आपको लोटरॉय टिकट खरीदना है और इस में भाग लेना है अगर आप जीत जाते है तो बोहोत बड़ा रिवॉर्ड आपको यहाँ मिलता है। अगर आप लॉटरी में भाग लेने के लिए आपके संतोषी का यूज नहीं करना चाहते तो यहां पर आपको फ्री टिकट दिए जाते हैं फॉसेट से या फिर ऐड करने से भी आप टिकट खरीद सकते है।
BTC Multiplier – HI-LO Dice game
HI-LO Multiplier के बड़े या छोटे नंबर्स पर आपको bet लगाना होता है अगर आप जीत जाए तो रिवॉर्ड मिलता है।
Cryptowin.io से क्रिप्टोकोर्रेंसी earn करने का तरीका
सब से पहले sign in के बाद डैशबोर्ड के menu में जो reward पर click करने पर नए पेज पर पोहोच जाते है जहाँ पर scroll down करने पर green button दिखाई देता है जहाँ पर GET REWARD होता है।
इस पर क्लिक करें तो एक छोटी विंडो ओपन होती है जहाँ पर captcha होता है जिसे सोल्वे करना होता है। इसको सोल्वे करने के लिए mathematical equation को सही हल करना होता है।
इसके बाद CLAIM NOW बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ते है। इसके बाद पेज refresh होता है और top right corner पर ये लिखा होता है के हमने successfully कुछ satoshi और कुछ Lottery tickets को claim किया है।
अगर हम पेज के निचे जाए और GET REWARD बटन पर क्लिक करें तो वो क्लिक नहीं होता है क्युकी वहां 15 मं का टाइमर लगा होता है।
15 मं के बाद हम इसे फिर से क्लेम कर सकते है। इस तरह से आप cryptowin.io से क्रिप्टोकोर्रेंसी earn कर सकते है।
Cryptowin.io से रिवॉर्ड को withdraw कैसे करें ?
बिना फीस के Fucet pay से रिवॉर्ड को withdraw करने की अमाउंट 200 satoshi है। अगर आप कुछ फीस को अदा करते है तो आप कम से काम 15000 satoshi Bitcoin wallet में जमा कर सकते है।
Cryptowin.io के फायदे और नुकसान
हर चीज़ के फायदे और नुकसान दोनों होते है। Cryptowin.io का सब से बड़ा फायदा ये है के आप दुनिया के किसी भी कोने से इसमें रजिस्टर करके इंस्टेंट्स पेमेंट बिटकॉइन की शक्ल में प्राप्त कर सकते हैं।
अब अगर इसके नुकसान देखें तो तो यह है कि यह एक बिलकुल new website है। दूसरी एक्टिविटिस तो ठीक है लेकिन किसी भी नई साइट में invest करने के लिए उसकी पूरी जानकारी लेना बोहोत ज़रूरी है।
specially इसके रेवेनुए शेयरिंग मॉडल में सोच समझ कर हिस्सा लेना चाहिए। दूसरा नुकसान ये है की यहां पर add windows कभी-कभी बार-बार pop out होते रहती है जो irritating है।
FAQs
[sp_easyaccordion id=”789″]
Conclusion
article पढ़ने के बाद आप जान ही गए है के Bitcoin kya hai? Free bitcoin kaise kamaye 2022 me.
Cryptowin की डिटेल में स्टडी करने के बाद मैं इस नतीजे पर पहुंची हूं के ये एक legit वेबसाइट है जहाँ पर आप सिंपल टास्क को करके फ्री में Bitcoin प्राप्त कर सकते है।
हालांकि, यह ध्यान रखना बोहोत ज़रूरी है कि साइट सिर्फ 1 साल से वर्क कर रही है इसलिए इसकी legitimacy पर अब भी एक सवालिया निशान है।
हालाँकि यह ऑनलाइन फीडबैक के आधार पर अपने मेंबर्स को pay कर रहा है, फिर भी आपको अपना पैसा निकालते समय सावधानी बरतनी चाहिए।