Aim: अटल पेंशन योजना 2022, Atal pension Yojana Scheme in Hindi (APY) Online/Offline Application Form Process, Eligibility Criteria, Calculator, Chart, Premium Plan, Benefit, List, Login, Balance, Bank, Brochure, App, पीडीऍफ़, Atal Pension Scheme आवेदन फॉर्म | APY Online Registration | पीएम अटल पेंशन योजना आवेदन | APY Chart & Benefits | Atal Pension Yojana
क्या आप जानते है मोदी सरकार ( Modi Government) की पति पत्नी को एक साथ 10,000 रुपये से ज्यादा पेंशन देने वाली सरकारी पेंशन स्कीम ( Government Pension Scheme) कोनसी है? अगर नहीं तो आप बिलकुल सही आर्टिकल को पढ़ रहे है जिसमे हम आपको इस स्कीम के बारे में पूरी जानकारी देंगे। ये कोई और नहीं बल्कि अटल पेंशन योजना है। इस स्कीम को समझने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
इसे पढ़ने के बाद आप इस में एनरोलमेंट करवालेंगे क्यूंकि 2021-22 वित्तीय साल में अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojna) के साथ 71 लाख लोग जुड़ चुके हैं और अपने भविष्य को सुरक्षित बना चुके हैं. अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojna) के लॉन्च होने के बाद एक वित्त वर्ष 2021-22 में 24 जनवरी तक 71 लाख से अधिक लोग जुड़े हैं जो की के इस अवधि में एनरोलमेंट का अब तक का सबसे बेहतरीन आंकड़ा है. मोदी सरकार की पेंशन स्कीम अटल पेंशन योजना के साथ लगातार लोगों के जुड़ने की वजह से इसके सब्सक्राइबर्स में काफी इजाफा हो रहा है. वित्त वर्ष 2021-22 में 24 जनवरी तक इस योजना से 71 लाख से अधिक लोग जुड़े हैं.
Atal pension yojna के बारे में जानकारी
scheme name | atal pension yojna |
launch date | june 2015 |
who launched | government of india |
beneficiaries | people of india |
website | india.gov.in |
Atal pension yojna क्या है
अटल पेंशन योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के ज़रिये 1 जून 2015 को की गयी थी | इस योजना के तहत लाभार्थियों की 60 वर्ष की उम्र होने के बाद 1000 रु से लेकर 5000 रु तक की रकम पेंशन के रूप में हर महीने दी जाएगी | Atal Pension Yojana के तहत पेंशन की रकम लाभार्थियों के द्वारा किये गए investment और उम्र के हिसाब से तय की जाएगी |
इस योजना के मुख्य लाभार्थी मजदूर है. इस योजना को बनाने का मुख्य उद्देश्य ये है के इन मजदूरो को वृध्दा अवस्था में निराश्रित बनाना है. ताकी जब वे थक जाए और मजदूरी करने में असमर्थ हो तो कीसी पर निर्भर हुये बिना स्वयं का भरण पोषण खुद कर सके. आईए योजना के द्वारा व्यक्ति 1 से लेकर 5 हजार तक की पेंशन प्राप्त कर सकता है. व्यक्ति को अपनी 60 की उम्र के बाद कीतनी पेंशन मिलेगी इसका निर्धारण उसके प्रीमियम के पैसे और उसके द्वारा प्रीमियम भरने की अवधि के अनुसार कीया जाएगा।
केंद्र सरकार की इस बेहद लोकप्रिय पेंशन स्कीम (Pension Scheme) अटल पेंशन योजना (APY) के तहत हर महीने सिर्फ 210 रुपये रुपये जमा करने पर 60 साल के बाद 60 हजार रुपये सालाना पेंशन पाई जा सकती है.
Atal Pension Yojana के लिए क्या Eligibility है ?
इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को इन शर्तो का पालन करना ज़रूरी है.
- लाभार्थी इंडियन citizen होना ज़रूरी है और उसके पास उसके पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड उपलब्ध हो .
- उसके पास उसके पास यहाँ की democratic system में अपना वोट देने का अधिकार प्राप्त हो.
- applicant की उम्र 18 से 40 वर्ष के मध्य होना ज़रूरी है. इससे कम या ज़्यादा होने पर beneficiary इसका लाभ नहीं ले पाएगा.
- applicant के पास बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट होना ज़रूरी है.
Atal pension yojna में कितनी रकम मिलेगी
अटल पेंशन योजना में 1000 से 5000 तक की पेंशन दी जाती है। लेकिन पेंशन के रकम के हिसाब से प्रीमियम का भुक्तान करना होता है। applicant अगर चाहे तो साल में एक बार अपने प्रीमियम की रकम में परिवर्तन सुविधा का लाभ लेकर अपनी पेंशन की रकम को भी changa कर सकता है.
अटल पेंशन योजना ऑफिसियल वेबसाइट
इस योजना का फॉर्म आप बैंक से हासिल कर सकते है अगर आप इस फॉर्म को देखना चाहते है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके उसे देख सकते है-
अटल पेंशन के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ –
- APY में एनरोल करने के लिए बैंक अकाउंट का होना बोहोत ज़रूरी है।
- इसके अलावा आधार कार्ड भी ज़रूरी है.
- APY शुरू करने का अहम् मकसद असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मज़दूरों के लिए है इसलिए applicant के पास मजदूर आईडी जो की सरकार द्वारा दी गई है अपने पहचान पत्र के रूप में होना चाहिए।
अटल पेंशन योजना अकाउंट कैसे khole?
ाप्य के लिए अकाउंट खोलने के दो तरीके है
-
ऑफ़लाइन मोड
ऑफलाइन मोड के लिए आपको बैंक शाखा या डाकघर से फॉर्म को लेकर फइलल करना होगा और जमा करना होगा.
-
ऑनलाइन मोड
ऑनलाइन तरीके के लिए आप इस लिंक के माध्यम से सभी इनफार्मेशन ले सकते है और यहाँ से फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते है.
अटल पेंशन योजना को बंद करने का तरीका
यदि लाभार्थी इस योजना का प्रीमियम भरने में असमर्थ होता है तो 6 माह पश्चात उसका खाता फ्रीज़ कर दिया जाएगा, 12 माह पश्चात उसका खाता निष्क्रिय कर दिया जाएगा और 24 माह पश्चात उसका खाता बंद कर दिया जाएगा.
अटल पेंशन योजना विड्रॉल कैसे करे
- एप्लिकेंट 60 वर्ष की उम्र के बाद आवेदन कर अपनी पेंशन प्राप्त कर सकता है. अगर इस बीच लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसका पति या पत्नी इस पेंशन के हकदार होंगे. और अगर दोनों की ही मृत्यु हो जाती है तो लाभार्थी ने जिसे नॉमिनी घोषित किया है वो रकम क्लेम कर सकता है.
- लाभार्थी की मृत्यु में भी 2 कंडीशंस है
- अगर लाभार्थी की मृत्यु 60 वर्ष के पहले हो जाती है तो उसकी पेंशन का हकदार डिफ़ाल्ट नॉमिनी (पति या पत्नी) होंगे. लेकिन इसके लिए नॉमिनी को बचे हुये सालो तक प्रीमियम का भुक्तान करना होगा।
- अगर लाभार्थी की मृत्यु 60 वर्ष के बाद हुई हो to उसका पति या पत्नी इस पेंशन का हकदार होगा और वो जमा की गई राशि एक बार में लेकर यह अकाउंट बंद कर सकता है। लेकिन अगर पति और पत्नी दोनों की ही मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी पेंशन का हकदार नहीं होगा उसे क्लेम की हुई राशि लेकर यह अकाउंट बंद करना होगा.
APY में कॉपर्स राशि क्या है
अगर ग्राहक की मृत्यु हो जाती है तो उसका पति या पत्नी चाहे तो पेंशन न लेकर जमा किए गए रकम डायरेक्ट क्लेम कर सकता है इस रकम को कापर्स राशि कहते है। और अगर इस योजना में ग्राहक और उसके डिफ़ाल्ट नॉमिनी ( पति या पत्नी ) दोनों की ही मृत्यु हो जाती है तो यह कापर्स राशि उसके डिफ़ाल्ट नॉमिनी को मिलेगी.
APY के लिए किस बैंक में खता खोले?
कीसी भी नेशनलाइस बैंक या पोस्ट ऑफिस में इस योजना के लिए खाता खोल सकते है।
APY के लिए टोल फ्री हेल्पडेस्क नंबर कोनसा है?
APY से रिलेटेड किसी भी जानकारी के लिए आप इसके हेल्प लाइन नंबर 1800-180-1111 पर कॉल कर सकते है। ऑफिशियली ये नंबर दिया गया है।
APY के तहत ग्राहकों को दिए जाने वाले जुरमाना कोनसे है?
APY के तहत अगर ग्राहक रकम को जमा करने में देरी करता है, तो उसे कम से कम 1 से 10 रुपया तक जुरमाना देना पड़ेगा.
जिस तरह के पेंशन प्लान की रकम होगी, उसी के अनुसार जुरमाना की राशि तय की गई है –
- प्रतिमाह रकम 100 रूपए — प्रति माह जुरमाना 1 रुपये
- प्रतिमाह रकम 101-500 रूपए — प्रति माह जुरमाना 2 रुपये
- प्रतिमाह रकम 501-1000 रूपए — प्रति माह जुरमाना 5 रुपये
- प्रतिमाह रकम 1000- 1000 से अधिक रूपए — प्रति माह जुरमाना 10 रुपये
I do not know if it’s just me or if perhaps everyone else encountering issues with your blog.
It appears like some of the written text within your posts are
running off the screen. Can somebody else please provide feedback and
let me know if this is happening to them as well?
This might be a problem with my web browser because I’ve had this happen before.
Thanks